NEWSPR DESK- हाजीपुर वैशाली: बिहार के वैशाली में पेट्रोल पंप पर लूट की जानकारी प्राप्त हुई है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात हुई है. एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और पेट्रोल पंप से 15 हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद दो राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गये.
प्रेट्रोल पंप महनार थाना क्षेत्र के महिंदवारा में जदयू नेता उमेश कुशवाहा का पेट्रोल पंप स्थित है. घटना की सूचना मिलने के बाद महनार पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है. वैशाली एसपी मनीष ने घटना को लेकर कहा कि वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी को भेजा गया है.
जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट बताया जा सकेगा. घटना महनार थाना क्षेत्र के महिंदवारा स्थित कृति फ्यूल किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप की है. बताया जा रहा है कि जंदाहा की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे. जहां के नोजल मैंन ने बाइक में टेंक भर दिया और जब पैसा मांगा तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी और नोजल मैन से 15 हजार रुपय लूट लिए.
घटना की सूचना मिलते ही महनार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. इस संबंध में नोजल मैन अजय कुमार ने बताया कि आया तेल मांगा, तेल दिए और पैसा मांगने गए तो फायरिंग करना शुरू कर दिया. तीनों एक बाइक पर सवार था.
तेल पहले ले लिया, पैसा मांगने पर फायरिंग करने लगा. नोजल मैन ने बताया कि तीन में से 2 लड़के के पास हथियार था. 15 हजार रुपया बैग में था. बैग वह लेकर फरार हो गया. 2 राउंड फायरिंग किया था. जंदाहा के तरफ से आया था और पटोरी के तरफ चला गया. बता दें जिस पेट्रोल पंप लूट की घटना अपराधियों ने हथियार के बल पर की है, यह पेट्रोल पंप जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के भाई के द्वारा संचालित की जाती है. जिसके ऑनर उमेश कुशवाहा बताए गए हैं.