डीएन मौआर
औरंगाबादः मदनपुर थाना क्षेत्र के दर्जीबिगहा मोड़ एनएच दो पर सोमवार सुबह ट्रक के चपेट में आने एक महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोगघायल हो गए। जिसकी इलाज मदनपुर पीएससी में जारी है। मृतक महिला गया जिला डुमरिया प्रखंड के मंझौली गांव निवासी प्रमोद विश्वकर्मा बताई जा रही है।
मामले में बताया गया कि मृतका अपने बेटे अपने बेटे मदन विश्वकर्मा व पोती सुप्रिया कुमारी के साथ इलाज करवाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान वह मदनपुर थाना क्षेत्र के दर्जीबिगहा मोड़ पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे-पोती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर मदनपुर थाना की पुलिस शव को अपने में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।