बेटे-पोती के साथ इलाज करवाने जा रही महिला ट्रक की चपेट में आई, मौत, इस जिले की है घटना

Sanjeev Shrivastava

डीएन मौआर

औरंगाबादः मदनपुर थाना क्षेत्र के दर्जीबिगहा मोड़ एनएच दो पर सोमवार सुबह ट्रक के चपेट में आने एक महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोगघायल हो गए। जिसकी इलाज मदनपुर पीएससी में जारी है। मृतक महिला गया जिला डुमरिया प्रखंड के मंझौली गांव निवासी प्रमोद विश्वकर्मा बताई जा रही है।

मामले में बताया गया कि मृतका अपने बेटे अपने बेटे मदन विश्वकर्मा व पोती सुप्रिया कुमारी के साथ इलाज करवाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान वह मदनपुर थाना क्षेत्र के दर्जीबिगहा मोड़ पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे-पोती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर मदनपुर थाना की पुलिस शव को अपने में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।

Share This Article