डीएन मौआर
औरंगाबादः बारुण थाना के बरुआ पुल के पास ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसके साथ मौजूद बेटा भी गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका इलाज के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और एनएच 2 पर गाड़ियों का परिचालन रोक दिया। लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
गौरतलब है बारुण थाना क्षेत्र के बिलासपुर ग्राम निवासी सुशीला देवी अपने पुत्र मनोज के सात डेहरी से ठेला लेकर लौट रही थी कि इसी दौरान बरुआ पुल के पास ट्रक के चपेट में आ गये जिससे माँ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा बुरी तरह से घायल हो गया है जिसका इलाज डेहरी एक निजी क्लिनिक में किया जारहा है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बरुआ पुल के पास NH2 को जाम कर दिया और मुआबजे की मांग करने लगे।
घटना की सूचना पाते ही बारुण थाना था बारुण CO मौके पर पहुँच ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खत्म करने का आग्रह किया लेकिन मुआबजे को लेकर ग्रामीण अड़े रहे जब CO ने चार लाख मुआवजे की घोषणा की, तब जाकर ग्रामीणों ने रोड को खाली कर दिया है। वहीं बारुण पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर हॉस्पीटल भेज दिया है।