बेतिया के एक गांव में दो दिनों में 8 लोगों की मौत, शराब पीने से मौत की आशंका

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेतिया के लौरिया में संदिग्ध परिस्थिति में आठ लोगों के मौत हो गयी है, जिसमें शराब के सेवन की बात कही जा रही है। हलांकि प्रशासनिक स्तर पर शराब सेवन से मौत की पुष्टि नही हो रही है लेकिन एक साथ एक गांव में इतने लोगों मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी है। यह घटना लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव की है, जहां अलग अलग परिवार के कुल आठ लोगों की मौत हो गयी है। इन सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।परिजनों और गांव वालों ने मौत से पहले इनलोगों के शराब सेवन करने की बात कह रहें हैं।एक व्यक्ति का अभी भी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मरने वालों में देउरवा पंचायत के वार्ड सात निवासी विकाउ मियां, देउरवा पंचायत के वार्ड 6 निवासी लतीफ साह देउरवा,पंचायत के ही रामवृक्ष चौधरी तथा देउरवा पंचायत के पंडा पट्टी निवासी भगवान पंडा का नाम शामिल हैं।जोगीया देवराज निवासी हजाम तथा सुरेश साह का नाम भी मृतक में शामिल हैं,जबकि तेलपुर निवासी इजहार और देउरवा निवासी मुमताज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमे से इजहार की मौत देर शाम निजी अस्पताल में हो गई है जबकि मुमताज का इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।मुमताज के आंख की रौशनी भी चली गई है।

इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारी शराब से मौत की बात से साफ तौर पर इंकार कर रहें हैं। वहीं सिकटा से भाकपा माले विधायक विरेंद्र गुप्ता ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। विधायक ने कहा कि पहले वे पीड़ित परिवार से मिलेगें और फिर सीएम से मिलकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग करेगें। अगर इन सभी की मौत शराब से हुई है तो पीड़ित परिवार को मुआवजा के साथ संबंधित इलाके के पुलिस एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी पर कारर्वाई करना भी जरूरी है।

Share This Article