बेतिया में प्रधानमंत्री ने 12800 करोड़ की लागत की कई योजनाओं का बिहार को दिया सौगात।

Patna Desk

NEWSPR DESK-विकसित देशों में डिजिटल व्यवस्था नहीं है, जो बेतिया और चंपारण में उपलब्ध है। विदेशी नेता जब मुझसे मिलते हैं तो पूछते हैं कि आपने यह सब इतनी जल्दी कैसे किया। तब मैं कहता हूं कि यह मोदी ने नहीं भारत के नौजवानों ने किया है। मोदी ने तो भारत के हर युवा को हर कदम पर साथ देने की गारंटी दी है। विकसित बिहार के लिए आज यही गारंटी, बिहार के युवाओं को भी मैं दे रहा हूं। मोदी की गारंटी यानी काम पूरा होने की गारंटी है।

एक तरफ नया भारत बन रहा है, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन बीसवीं सदी में ही जी रहा है। एन0डी0ए0 सरकार सूर्य घर योजना के तहत घरों पर सोलर प्लांट लगा रही है, वहीं इंडिया गठबंधन लालटेन की रोशनी में ही जी रहा है। लालटेन से एक ही परिवार समृद्ध हुआ है। ये मोदी को गाली देते हैं। विपक्षी गठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा है कि मोदी का परिवार नहीं है।

ये लोग कहते हैं कि उनके परिवारों को लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए। आज भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर होते तो उनसे भी यही सवाल पूछते जो मुझसे पूछ रहे हैं। परिवारवाद के कट्टर समर्थक आज वीपी सिंह, राममनोहर लोहिया, बीआर आंबेडकर से भी यही पूछते। इन्होंने भी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया।

मैंने बहुत छोटी आयु में घर छोड़ दिया था। बिहार का कोई भी व्यक्ति बाहर रहे लेकिन छठ-दिवाली पर घर जरूर पहुंचता है। मगर मोदी ने बचपन में ही घर छोड़ दिया। मेरे लिए तो पूरा भारत ही मेरा घर है। हर भारतवासी मेरा परिवार है। हर भारतीय यह कह रहा है- मैं हूं मोदी का परिवार। बेतिया में मां सीता और लवकुश की अनुभूति है। इंडी गठबंधन के लोग जिस तरह राम और राम मंदिर के खिलाफ बातें बोल रहे हैं वो बिहार के लोग देख रहे हैं।

यही परिवारवादी है, जिन्होंने दशकों तक रामलला को टेंट में रखा। जिन्होंने राम मंदिर न बने, इसकी जी तोड़ कोशिश की। मगर आज भारत अपनी विरासत और अपनी संस्कृति का सम्मान कर रहा है। इन लोगों को इसमें भी परेशानी हो रही है।प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में एन0डी0ए0 का 400 पार होना जरूरी है।

Share This Article