कैमूर: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कैमूर जिले में दिनांक 1जून 2024 को मतदान र्निधारित है। पिछले विधानसभा आम निर्वाचन 2020 एवं लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के मुकाबले बेहतर मतदान प्रतिशत हेतु स्वीप कोषांग के नेतृत्व में संबंधित जीविका दीदियों, डीपीएम स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी कर्मियों एवं अन्य कर्मियों के द्वारा कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
निर्धारित रोस्टर के अनुसार आज कैमुर ज़िले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता हेतु मेंहदी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्थल पर तैयारी किया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर दिन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की जा रही है।