NEWSPR डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पर पटना में परिवाद दर्ज कराया गया है। अजय पर भगवान चित्रगुप्त के चरित्र हनन का आरोप लगा है। आरोप यह भी लगा है कि इन्होंने बतौर एक्टर भगवान चित्रगुप्त का अनादर किया। अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लीलता को दिखाया और अव्यवहारिक चित्रण किया। एक्टर पर इन गंभीर आरोपों का मामला आने वाली हिन्दी फिल्म ‘थैंक गॉड’ से जुड़ा है।
इसका ट्रेलर 9 सितंबर को रिलीज हुआ है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई है। संजय कुमार श्रीवास्तव इस संगठन के राज्य अध्यक्ष हैं। उन्होंने ही अपनी तरफ से पटना सिविल कोर्ट में CRPC की धारा 100 के तहत चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पास गुरुवार को परिवाद दायर किया है।
अपने कंप्लेन में इन्होंने सिर्फ एक्टर अजय देवगन ही नहीं, इनके साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इन्द्र कुमार, फिल्म को पास करने वाले सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी और इस फिल्म के कथा, पटकथा, संवाद लेखक एवं अन्य को आरोपी बनाया गया है।