गया जिले के बोधगया थाना के पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया है ,मोबाइल लूट कांड में तीनों की गिरफ्तारी हुई है, पकड़े गए युवक में काजीचक के रहने वाले अमरजीत कुमार मस्तीपुर के अंकित कुमार की गिरफ्तारी हुई है इसके अलावा एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। इस कांड के अनुसंधानकर्ता अपर थाना अध्यक्ष बोधगया रंजीत कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई, जिसके बाद तीनों अभियक्तो की गिरफ्तारी हुई है।इस मामले में सिटी एसपी गया हिमांशु ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दिया ,उन्होंने बताया बोधगया थाना क्षेत्र में दिनांक 9 जून 2022 को समय करीब 1:20 के आस पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधी के द्वारा एक छात्रा से मोबाइल छीन लिया गया था ,इस घटना को लेकर बोधगया थाना कांड संख्या 307/22 दर्ज की गई थी,उसी प्राथमिकी में अग्रतर कारवाई करते हुए धारा 392 अनुसंधान किया जा रहा था ,अनुसंधान के तथ्यों के आधार पर विधि विरुद्ध किशोर को लूटी गई मोबाइल के साथ इस्लामपुर थाना क्षेत्र से एक को पकड़ा गया इसके निशानदेही पर इस कांड के अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई,इनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर इस कांड के अन्य प्राथमिकी अभियुक्त अंकित कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता अभय कुमार साकिन मस्तीपुर थाना बोधगया जिला गया को रामपुर थाना अंतर्गत गैवाल बीघा से पकड़ा गया ,वही इसके निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बोधगया थाना अंतर्गत ग्राम मस्तीपुर से बरामद किया गया है। फिलहाल इन्हें जेल भेजा जा रहा है तथा अन्य घटनाओं में इनकी संलिप्तता के बिंदु पर भी गहन छानबीन की जा रही है। इस कांड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है इन अपराधियों के पास से एक मोबाइल भी बरामद की गई है ।इस कांड के उद्भेदन करने में शंकर दयाल सिंह,सत्येंद्र कुमार, बंटी कुमार,स्वाति कुमारी भी शामिल रही।