बोधगया पहुंचे पप्पू यादव ने सुधाकर सिंह और जगदानंद सिंह पर जमकर निकाली भड़ास,कहा बाप-बेटा मिलकर कंबल ओढ़कर पी रहे घी।

Patna Desk

 

 

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बोधगया पहुंचे. जहां उन्होंने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने बोधगया में गरीब और लाचार लोगों के बीच कंबल बांटा. बोधगया पहुंचने पर जाप के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मरांडी, जिला पार्षद प्रेम कुमार, मुकेश नारायण सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए पप्पू यादव ने सुधाकर सिंह पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह रह-रहकर तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. सिर्फ गाली गलौज करना ही इन लोगों की नियति रह गई है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन धर्म के लिए यह सही नहीं है. महागठबंधन में रहकर ही महागठबंधन के नेताओं पर इस तरह की टिप्पणी करना सही नहीं है. आखिर आरजेडी नेतृत्व की क्या बेचारगी है ? जो इन्हें अब तक सहन कर रही है. इन्हें पार्टी से अविलंब बाहर निकाल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह और उनके पिता जगदानंद सिंह दोनों मिलकर कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं. सुधाकर सिंह प्रोटेक्टेड बाय बीजेपी है. बीजेपी पर्दे के पीछे से उन्हें सपोर्ट कर रही है. सुधाकर सिंह की लाइन बीजेपी की लाइन है. सुधाकर सिंह किसानों की बात करते हैं. पूरे देश के किसान 9 महीने तक आंदोलन पर रहे, लेकिन एक दिन भी बाप-बेटा किसानों से मिलने तक नहीं गए और ना ही उनके पक्ष में जुलूस निकाला.

लालू यादव के 15 साल के मंत्रिमंडल में जगदानंद सिंह रहे, लेकिन कभी भी इन्होंने सिंचाई और बाढ़ पर कोई काम नहीं किया. ऐसे लोगों की जांच होनी चाहिए. इन लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए. यह लोग सिर्फ ढकोसला करते हैं. किसानों और जनता को बाढ़ से होने वाली समस्याओं से इन लोगों को कोई लेना-देना नहीं है.

Share This Article