गया,ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी ने मुफस्सिल पुलिस की मदद से उत्तरी लखीबाग रोड नम्बर 1 कोयला वाली गली मनोज पांडे के मकान से भारी मात्रा में ब्रांडेड कम्पनियों के नकली उत्पाद बरामद किए हैं। हालांकि यह कार्रवाई बन्द घर में की गई। इस वजह से कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। बावजूद इसके ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी लिमिटेड ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि छापेमारी में हिमालया कम्पनी के नकली उत्पाद, नकली फेविकॉल, फिनाइल, निमाइल, हैंडवाश आदि नकली उत्पाद व उसके रैपर बरामद किए गए हैं।
ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी के डायरेक्टर मुस्तफा हुसैन ने बताया कि उनकी कम्पनी देश विदेश की ब्रांडेड कम्पनियों के लिए काम करती है। ब्रांडेड कम्पनियों के नकली उत्पाद का बाजार में हो रहे धड़ल्ले से कारोबार का खुलासा करती है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी मानपुर और गया शहर में ब्रांडेड कम्पनियों के नकली उत्पाद तैयार कर बेचे जा रहे हैं। इस पर पर टीम के सदस्यों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि उत्तरी लखीबाग स्थित मनोज पांडे के मकान में नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे है और उसे मार्केट में बेचा जा रहा है। इस पर मूफ़स्सिल पुलिस बसे सहयोग मांगा। पुलिस टीम के साथ रेड की गई तो नकली उत्पादों का भांडाफोड़ हुआ। उन्होंने बताया कि रेड में भारी मात्रा में रैपर, केमिकल, फिनाइल, निमाइल और बोतलें जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई की गई है।