ब्रिटिश काल के ज़माने का रेल इंजन कारखाना जमालपुर का आज 163 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

Patna Desk

 

ब्रिटिश काल के ज़माने का रेल इंजन कारखाना जमालपुर आज 163 वां स्थापना दिवस मनाया गया।इस मौके पर जमालपुर मुख्य कारखाना प्रबंधक ने कहा कि इस कारखाना के कर्मचारियों ने अपने कुशल कारीगरी से देश को बहुत कुछ देने का काम किया है! इस रेल कारखाना के कर्मचारियों को रेल्वे की और से जो भी काम दिया गया उसे चाइलेन्जिग के रूप में लेकर ससमय पूरा करने का काम किया है! हमे उम्मीद है कि जमालपुर रेल कारखाना भविष्य में और ऊँचाईयों को छुएगा! ये कारखाना ने स्थापित काल से कई उतार चढाव भी देखे है स्टीम इंजन के मरम्मती से लेकर निर्माण कार्य तक का कार्य करने का काम किया है! उसके बाद अलग अलग रूपों में चेज होते हुए डीज़ल लोकों, वेगन, poh, जमालपुर जेक, का निर्माण साथ ही 140 टन क्रेन का निर्माण करने का काम कर भारतीय रेल के विकास में अहम भूमिका निभाई है!

Share This Article