ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस, मिले चार संक्रमित, बताया जा रहा सबसे ज्यादा खतरनाक

Rajan Singh

NEWSPR DESK– कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुआ है और इसकी मार जनता झेल रही है और इसी बीच ब्लैक फंगस की शिकायतें आने लगी थी और लोग इससे भी डरे सहमे हुए थे लेकिन इससे भी ज्यादा खतरनाक एक और बीमारी बिहार में पनप रहा है आपको बता दें कि वाइट फंगस भी सामने आ गया है और बिहार की राजधानी मैं 4 लोगों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं.

आपको बता दें कि ब्लैक फंगस से ज्यादा घातक माने जाने वाला इस बीमारी के 4 मरीज पिछले कुछ दिनों में मिले हैं वाइट फंगस फेफड़े के संक्रमण का मुख्य कारण होता है फेफड़े के अलावा नाखून,स्कीम के अंदरूनी भाग अमाशय और आंत किडनी, गुप्तांग, और ब्रेन आदि को संक्रमित करता है.

वही पीएमसीएच के डॉक्टरों की माने तो जांच में 4 मरीज में कोरोना के लक्षण थे पर वह कोरोना नहीं बल्कि वाइट फंगस से संक्रमित मरीजों में कोरोना के तीनों टेस्ट रैपिड एंटीजन एंड एंटीबॉडी और rt-pcr नेगेटिव थे जांच होने पर एंटीफंगल दवाओं से ठीक हो गया इसमें पटना के चर्चित सर्जन भी हैं.

Share This Article