NewsPRLive – दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के शहजाद पुर गांव में एक बड़ी घटना होने से टल गई। गौरतलब है कि दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के शहजादपुर गांव बच्चू सिंह और अनुज यादव के बीच पिछले 6 महीनों से एक जमीन का विवाद चल रहा था।
इस जमीन के विवाद को लेकर बचु सिंह के पक्ष में जमीन का फैसला भी आ गया लेकिन इस फैसले को अनुज यादव ने मानने से इनकार करते हुए देर शाम इनके गुर्गों के द्वारा हथियार से लैस होकर शाहजहांपुर गांव में रंगदारी करने का प्रयास किया। इस दौरान कल्याणपुर गांव से पिस्टल लहराते हुए दो युवक मोटरसाइकिल से शहजाद पुर गांव में बचचु सिंह जमीन पर जबरन रंगदारी करना चाहा। ग्रामीणों ने शोरगुल की आवाज सुनकर बाहर आकर देखा तो दो युवक हाथों में पिस्टल लेकर लहराते हुए नजर आ रहे हैं।
हालांकि युवक हवाई फायरिंग करता तब तक ग्रामीण इकट्ठा होकर युवक धारो यादव को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस के हवाले करने से पूर्व में थारो यादव के हाथ पांव बांधकर पिटाई भी की गई। एक हथियार से युवक मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल रहा।
इस दौरान ग्रामीणों ने एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी युवक के पास से बरामद करते हुए दीपनगर थाना पुलिस को सौंप दिया। जमीन मालिक ने कहा कि इसके पूर्व भी इसी जमीन के विवाद को लेकर इस तरह की वारदात हुई थी और गोलीबारी की घटना भी हुई थी बावजूद पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।