भगवानपुर में संचालित हो रहे 20 अवैध क्लिनिकों के संचालकों को स्वास्थ्य विभाग ने भेजा नोटिस

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कैमूर जिले में अवैध रूप से सैकड़ों की संख्या में अवैध क्लिनिक संचालित हो रहे हैँ और इन क्लिनिकों में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा बड़ा बड़ा ऑपरेशन भी किया जा रहा है। बड़ा बड़ा ऑपरेशन किये जाने से कभी कभार मरीजों की जान भी चली रही है। इसका उदाहरण कैमूर जिले के भभुआ व भगवानपुर प्रखंड में पांच दिन पहले देखने को मिल चुका है।

 

इसी के क्रम में भगवानपुर के स्वास्थ्य विभाग ने प्रखंड में संचालित हो रहे अवैध रूप से 20 क्लिनिक संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। जिसमें चेतावनी दिया गया है कि संचालित हो रही अवैध क्लिनिकों के संचालकों यदि अपना क्लिनिक नहीं बंद करते हैं तो वैसे क्लिनिक संचालकों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि बीते दिनों भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अवैध रूप से संचालित हो रहे आरबी हेल्थ क्लीनिक सेंटर में पैर के ऑपरेशन के दौरान रामपुर प्रखंड के बेलावं थाना क्षेत्र के बेलांव गांव के मरीज काशीनाथ सिंह की मौत हो हो गयी थी।

 

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जहां एक तरफ उपरोक्त क्लीनिक के शटर में ताला जड़ते हुए उसे सील कर दिया था। वहीं इसके अलावे स्वासथ्य विभाग की टीम ने प्रखंड मे अवैध रूप से चलाए जा रहे करीब 20 क्लिनिक के संचालकों को नोटिस भेजा है। इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने दी।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेषित की गई नोटिस तमिला के बाद भी झोलाछाप अवैध क्लीनिक संचालकों की कुंभ करणी निद्रा नहीं टूट पाई है, और वे धड़ल्ले से अपने क्लिनिको का संचालन कर रहे हैं. ऐसे में गांव के भोले-भाले ग्रामीण मरीज इनके चंगुल में अभी भी फस रहे हैं अब देखना यह होगा कि प्रशासनिक अलर्ट के बाद क्या अवैध तरीके से क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप चिकित्सकों को कानून का कस्ता हुआ शिकंजा काम आ पाएगा.

Share This Article