भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में 21 और 22 अप्रैल को दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का किया जा रहा आयोजन

Patna Desk

 

नालंदा:बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में 21 और 22 अप्रैल को दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस राजकीय महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र को विशेष रूप से सजाया गया है। विभिन्न प्रदेशों से जैन श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है।

भगवान महावीर जन्मभूमि कुंडलपुर दिगंबर जैन समिति के मंत्री विजय कुमार जैन ने बताया कि इस बार भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महोत्सव मनाया जा रहा है। नंधावर्त महल मैदान में विशाल पंडाल लगाया गया है, जहां जैन गायक नवीन पंड्या और स्थानीय कलाकारों द्वारा विशेष लोकगीत एवं भगवान महावीर के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की जाएंगी। कुंडलपुर महोत्सव का उद्घाटन राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा किया जाएगा।

Share This Article