भभुआ, चांद व रामगढ़ में सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

 

शुक्रवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा कैमूर जिला के कुल 03 अंचल भभुआ, चाँद एवं रामगढ़ में सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे प्राधिकरण स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा 06-18 आयु वर्ग के बालको को 12 दिवसीय अलग अलग बैच में सुरक्षा प्रॉटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 10 सितंबर से तीनों अंचलों में प्रारंभ हो रहा है। उक्त प्रशिक्षण हेतु सम्बधित अंचल में समुदाय स्तर पे साइट्स चिन्हित किया गया है। भभुआ के ग्राम शिवपुरा में स्थित तालाब सम्बद्ध अंचल भभुआ, अधौरा एवं रामपुर

2.अंचल चाँद के ग्राम भेरी में स्तिथ पोखरा। सम्बद्ध अंचल चॉद, चैनपुर एवं भगवानपुर, अंचल रामगढ़ प्रखण्ड परिसर के पूरब में स्थित सूर्यमंदिर तालाब, सम्बद्ध अंचल रामगढ़, नुऑव, दुर्गावती, मोहनिया एवं कुदरा प्रशिक्षण दिनांक 10 सितंबर से 08 नवंबर तक पांच चरण में चलेगा। प्रत्येक साइट्स के प्रत्येक चरण में 02-02 बैच का प्रशिक्षण किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु इच्छुक बालक अपने अभिभावक से सहमति लेने के पश्चात अपने संबंधित अंचल एवं जिला आपदा संचालन केंद्र भभुआ से संपर्क कर सकते है।

Share This Article