भभुआ बेलांव सडक पर ओरा मोड के पास सडक दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत।

Patna Desk

 

शनिवार को सडक दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सडक को जामकर प्रदर्शन किया। यह घटना कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के सोनहन थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। जहां भभुआ-बेलाव मुख्य पथ पर ओरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भभुआ थाना क्षेत्र के गोडहन गांव निवासी विरेन्द्र पासवान के 16 वर्षीय पुत्र अनुज पासवान की मौत हो गयी। वहीं इस घटना में मृतक का साथी सोनहन थाना क्षेत्र के रुद्रवार कला गांव के राजेश सिंह के 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड जुट गयी और आक्रोशित होकर भभुआ बेलांव सडक को जाम कर प्रदर्शन करने लगे और डीएम व एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सोनहन थाने की पुलिस पहुंची और काफी समझाये जाने के बाद लोगों ने जाम हटाया।

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं युवक के मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक इसी वर्ष दसवी की परीक्षा देने के बाद अपने बुआ के गांव रुद्रवार कला में एक माह से रहता था. गुरुवार को बैंक खाता खुलवाने के लिए जा रहा था। इसी क्रम में गांव से करीब दो किलोमीटर पहुंचा ही था कि उक्त घटना घटी और उसकी मौत हो गयी और साथ रहे दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Share This Article