भयंकर गर्मी को देखते हुए स्वास्थ विभाग हुई अलर्ट, दिए गए निर्देश

Patna Desk

NEWSPR DESK- राज्य में भीषण गर्मी और लू का कहर लगातार बढ़ रहा है। विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ-साथ बता दे की इसको लेकर अस्पतालों के अधीक्षकों व निदेशकों के नाम निर्देश  जारी की है।

 

जिलों को जारी एडवायजरी में कहा गया है कि इतनी  गर्मी और लू के प्रकोप की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा, सभी श्रेणी के अस्पतालों में गर्मी से पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए डेडिकेटेड वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

साथ ही एंटी डायरियल मेडिसीन, एमोयबिक मेडिसीन, आइवीफ्लूइड और ओआरएस की पर्याप्त व्यवस्था रखें। लू अथवा गर्मी से पीडि़त जो भी रोगी आता है, उसकी हृदयगति, ब्लडप्रेशर, रेक्टल टेम्परेचर और मानसिक स्थिति की निरंतर निगरानी करें

Share This Article