भागलपुर के कजरेली गांव में दो समुदायों के बीच हुई झड़प, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल।

Patna Desk

 

भागलपुर के कजरेली थाना अंतर्गत कजरेली गांव में आज सुबह दो समुदायों के बीच आपसी नोक झोंक हुई, यह नोक झोक इस कदर बढ़ता चला गया कि बात मारपीट पर आ गई जिसमें दोनों समुदायों के दर्जनों लोग आपस में भीड़ गए वही कुछ लोगों को चोटें भी आई है ,घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, वही घटनास्थल पर एसएसबी की टीम, दंगा पार्टी ,छह थानों की पुलिस बल, डीएसपी रक्षित, एसडीओ और पुलिस अधीक्षक पहुंचकर मामले को शांत किया, तत्काल पुलिस फोर्स वहां भरी हुई है ,पूरा इलाका अभी भी पुलिस छावनी में तब्दील है, वर्तमान स्थिति शांतिपूर्ण व सामान्य है, वहीं शांति समिति की बैठक कर गांव में दोनों समुदाय के लोगों को समझने का भी काम किया गया है वही पुलिस फोर्स घटनास्थल पर अभी भी टिकी हुई है साथ पुलिस फोर्स गांव में फ्लैग मार्च कर रही है ताकि किसी तरह की बड़ी घटना को सामाजिक तत्व अंजाम न दें वही इसको लेकर भागलपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर किसी तरह की टिप्पणी करने से मना करते हुए लोगों को हिदायत दी है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि अगर इस तरह की कोई बातें सामने आती है तो उसके ऊपर भी विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article