भागलपुर के रेशम भवन में मनाया गया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे के सांसद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश भर में आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आम तौर पर देश के सामाजिक आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाना है। हथकरघा उत्पादक जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण आबादी को रोजगार मुहैया कराती है वही यह पर्यावरण के अनुकूल भी है।

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर आज मुख्य समारोह भले ही भागलपुर के रेशम भवन में किया जा रहा है लेकिन देश भर के विभिन्न शहरों में इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें हथकरघा उद्योग के प्रति जागरूकता लाने के अलावा बुनकरों को सम्मानित किया जा रहा है। इसी बाबत भागलपुर में भी यह कार्यक्रम किया गया और यहां के बुनकरों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में हथकरघा के बुनकर उपस्थित थे साथ ही साथ उद्योग विभाग के कई पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित थे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article