भागलपुर के स्कूल में नौवीं क्लास के एग्जाम में खुलेआम चिटिंग, शिक्षक के सामने बुक खोलकर लिख रहे छात्र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के इंटरस्तरीय जगलाल उच्च विद्यालय कंपनीबाग में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बता दें कि स्कूल में नौवीं क्लास का वार्षिक परीक्षा चल रहा है। जिसमें छात्राएं खुलेआम कॉपी किताब से प्रश्न पत्र हल कर उसे परीक्षा पुस्तिका में लिख रहे हैं। वहीं परीक्षा ले रही शिक्षिका भी आराम से बच्चों को चोरी करते हुए देख रही है।

सरकार जहां बच्चियों की बेहतर शिक्षा के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रही है। वहीं अच्छे रिजल्ट होने पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। उसके बावजूद धड़ल्ले से स्कूल में चोरी का सिलसिला जारी है। वही जब बच्चियों से पूछा गया तब वह घबरा गई। जबकि स्कूल के शिक्षक का कहना है कि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है।

वहीं जब उनसे किताब लेकर परीक्षा देने की बात कही गई तब वह इस बात को झूठलाते नजर आए। परीक्षा ले रही शिक्षिका पर अच्छे से परीक्षा लेने की बात कही। अगर परीक्षा इस तरह से होगी तो सरकार के द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि मैं किस तरह से लूट हो रही है। समझा जा सकता है।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article