भागलपुर जिला व पुलिस जिला नवगछिया में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस।

Patna Desk

 

भागलपुर,हर साल 21 अक्टूबर को देश की सेवा करते हुए अपनी जान गवाने वाले जवानों की शहादत को याद करने के लिए पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है इस दिन के पीछे एकमात्र विचार हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सैनिकों के हमले के दौरान मारे गए बहादुरों के बलिदान और श्रद्धांजलि कोई याद करना है ,इसी बाबत आज भागलपुर जिला स्थित पुलिस लाइन में और पुलिस जिला नवगछिया में इस कार्यक्रम को मनाया गया वही भागलपुर के पुलिस लाइन स्थित मैदान में इस कार्यक्रम के दौरान डीआईजी विवेकानंद वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अलावा सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ो जवानों ने शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,इस पुलिस स्मृति दिवस पर पिछले वर्ष वीरगति को प्राप्त बिहार पुलिस के 8 जवानों को भी याद किया गया जिसमें मोहम्मद अब्बास नंदकिशोर यादव सतीश कुमार उमेश्वर सिंह राजेश कुमार विक्रांत भारती बाल्मीकि कुमार और रवीश भारती है इन सबों ने कर्तव्य के लिए अपने आप को कुर्बान कर दिया शहीद हुए इन आठों जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शौर्य और सेवा भाव को लेकर उनके परिवार वालों को सम्मानित भी किया गया और वीर शहीद जवान की याद में उन्हें उनके कार्यों की मिसाल भी दी गई वहीं डीआईजी विवेकानंद ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज के दिन हम अपने उन सहकर्मी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने अपने देश में अमन चैन बनाए रखने के लिए अपने जान की आहुति दे दी हमें उनसे सोर्य और सुरक्षा और देश पर मर मिटने की जुनून को देखकर उनसे सीखना चाहिए।

Share This Article