NEWSPR डेस्क। भागलपुर में दुर्गापूजा के दौरान पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजा अर्चना करने और मेला देखने के लिए उमड़ने वाली संभावित भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने 6 पूजा यानी 1 अक्टूबर से कई रूट पर परिचालन बंद कर दिया है।
कई रूट के परिचालन को डायवर्ट कर दिया है। यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार खुद पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीनियर एसपी बाबूराम के निर्देश पर 1 अक्टूबर यानी पूजा से शहर में कुछ जगहों पर नई यातायात व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इस दौरान 12 बजे दोपहर से 12 बजे रात तक नई व्यवस्था के तहत गाड़ियों का परिचालन होगा।
इसके साथ ही टीचर ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस, घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस के बीच सड़क किनारे, डिक्सन मोड़ कोयला डिपो बस स्टैंड भागलपुर रेलवे स्टेशन का पार्किंग में ही गाड़ियों को पार करने का आदेश है। साथ ही दुर्गा पूजा के भीड़ को कंट्रोल में रखने के लिए कई जगह बैरियर भी लगाए जाएंगे। डिकसन मोड़, घंटाघर, सुधा डेयरी के पास, शहीद भगत सिंह चौक, गांधी चौक रोड, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नया बाजार चौक, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक के पास बेरिकेंटिग की व्यवस्था की जाएगी।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर