भागलपुर: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का पहला चरण का चुनाव बिहार के चार जिलों में हो चुका है। अब दूसरे चरण में भागलपुर में 26 अप्रैल को चुनाव होना तय हुआ है। जिसको लेकर एक से एक दिग्गज राजनेता अपनी पार्टी और पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए आ रहे हैं और बिना कोई लाग लपेट के वोट मांगने का सीधा-सीधा काम कर रहे हैं, इस बाबत आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड मैदान में जनसभा की यहां उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बात करते हैं 40 सीटें आएंगे इतनी सीटें आएंगे उतनी सीटें आएंगे लेकिन मैं कहता हूं एनडीए को 150 से ज्यादा सीट नहीं आएंगे उन्होंने आगे यह भी कहा कि हमारी सरकार बनने वाली है।वहीं उन्होंने भागलपुर जनता से अपील करते हुए अजीत शर्मा को भारी बहुमत से जीतने की अपील की, भागलपुर में अजीत शर्मा का मुकाबला मुख्य रूप से जदयू प्रत्याशी अजय मंडल से है पहले फेज में हुए चुनाव को लेकर बिहार के चारों सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कहा है।
इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ-साथ तेजस्वी ,मुकेश साहनी एवं पूर्णिया से बीमा भारती के अलावे भागलपुर के दर्जनों महागठबंधन के घटक दल वह कांग्रेस के कई पदाधिकारी व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।