NEWSPR डेस्क। लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा 28 नवंबर को पटना में आयोजित होने वाली स्थापना दिवस को लेकर आज भागलपुर पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इमाम गजाली। उन्होंने कहा कि भागलपुर के लोजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं।पूरा उम्मीद है कि पटना में होने वाली लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस को भागलपुर के लोग भारी संख्या में पटना पहुंचकर इसे पूर्णरूपेण सफल बनाएंगे। साथ ही साथ चिराग पासवान का जो स्लोगन है “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” उसे भी साकार करके रहेंगे। इसमें भागलपुर के कार्यकर्ताओं कि निश्चित रूप से अहम भूमिका रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भागलपुर में भी इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक रखी गई थी, इस बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष सप्त ऋषि पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग पटना में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस को लेकर काफी तैयारी कर चुके हैं, लोजपा के कार्यकर्ता उसमें हजारों की संख्या में शरीक होंगे। वहीं इस बैठक में लोजपा के नाथनगर के पूर्व प्रत्याशी अमर कुशवाहा ने भी कहा की भागलपुर से और नाथनगर से हम सभी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाएंगे। भागलपुर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष काफी प्रभावित हुए।