NEWSPR DESK- भागलपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग थानों के कांडो के मामलों का उद्भेदन करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। भागलपुर के सीनियर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि कजरैली थाना अंतर्गत दि० 27/03/2023 को अमरपुर-भागलपुर मार्ग स्थित शक्ति फयूल सेंटर पेट्रोल पम्प पर सुबह 04:35 बजे दो बाइक पर सवार छ: अपराध कर्मी नोजल कर्मी से हथियार का भय दिखा कर मार पीट करते हुए 62000 रू एवं तीन मोबाइल लेकर भाग गये घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार भागलपुर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्थ के निगरानी में एक स्पेशल टीम का गठन कर कांड का सफल उदभेदन एवं गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया।
विशेष टीम एवं तकनीकी टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए दो अप्राथमिकी अभियुक्त मोहित कुमार पिता टुनटुन शाह ,और गुलशन कुमार पिता दिबाकर शाह दोनो ग्राम तकीचक थाना हवीवपुर रहने वाले को गिरफ्तार किया गया।जिन्होंने अपनी स्वीकारोक्ति व्यान में घटना मे अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए CCTV फुटेज में दिखने वाले एवं घटना मे शामिल छः अपराधकर्मी का पहचान किया जिसमे से चार अपराध कर्मी हवीवपुर थाना क्षेत्र के एवं दो अपराध कर्मी बांका जिला का रहने वाला बताया गया।
पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो देशी कटटा एवं एक गोली बरामद किया गया। पकड़ाये दोनो अभियुक्तों के पास से पेटोल पम्प कर्मी का लुटे गये स्कीन टच दो मोबाइल बरामद किया गया तथा डकैती किये गये उनके हिस्से का 4100-4100 रू० बरामद किया गया और रेड छापामारी के दौरान एक अपराध कर्मी के घर से घटना के समय पहने हुए कजली रंग का फुल टी शर्ट बरामद किया गया। वही दोनों को लूट कांड का मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।
वही दूसरा मामल मामले पर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि सबौर थाना क्षेत्र में गुरुवार के रात्रि की है जहा एक ट्रक वाले के द्वारा रात्री गश्ती दल को सूचित किया गया कि खानकित्ता पुल से आगे एन0एच0-80 पक्की सड़क पर छ: अपराधकर्मी आने-जाने वाले ट्रक से हथियार के बल पर छिन छोर करने का प्रयास कर रहें हैं।
उक्त सूचना को गश्ती पदाधिकारी द्वारा मुझे दी गई, उसके बाद उपाधीक्षक विधि व्यवस्था को अवगत कराते हुए तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए थानाध्यक्ष सबौर / गश्ती पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। गश्ती पदाधिकारी एवं साथ के बलो द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छिन छोर कर रहें छः अपराधकर्मियों में से तीन की गिरफ्तारी अवैध अग्नेयास्त्र, दो गोली, मोबाईल एवं दो मोटरसाईकिल के साथ की गई, जबकि तीन भागने में सफल रहें। गिरफ्तार अपराध कर्मियों में सुजित कुमार पिता-पुरण मंडल,
अनुज कुमार पिता जय प्रकाश शर्मा दोनो शंकरपुर का रहने वाला है।
वहीं तीसरा पंचा कुमार पिता स्व० चंदन कुमार जो ममलखा का रहने वाला है । भाई गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से एक देशी कट्टा , दो जिन्दा गोली, एक मोटरसाईकिल और एक स्कीनटच मोबाईल बरामद किया गया हैं। इन सभी गिरफ्तार अपराधियों को आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा