भागलपुर में उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं ने दिया धरना।

Patna Desk

 

भागलपुर में उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना को लेकर वर्षों से आंदोलन चल रहा है इसको लेकर आज भागलपुर,व्यवहार न्यायालय गेट के सामने अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। दरअसल पिछले कई सालों से भागलपुर में उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना को लेकर अधिवक्ता आंदोलन करते आ रहे हैं। जिसको लेकर आज अधिवक्ताओं के द्वारा धरना दिया गया। वहीं इन लोगों का कहना है कि राज्य सरकार के द्वारा अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय से लगातार इन लोगों को सूचना मिल रही है कि राज्य सरकार के पत्र भेजे जाने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय पर आगे की कार्रवाई करेगा। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वही भागलपुर में उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना नहीं होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर यहां पर खंडपीठ की स्थापना हो जाएगी तो लोगों को न्याय के लिए उच्च न्यायालय की चक्कर नहीं काटने होंगे। वहीं लोगों का कहना है कि अगर जल्द मांग पूरी नहीं की जाती है तो इसके लिए आगे भी आंदोलन किया जाएगा।

Share This Article