NEWSPR DESK- भागलपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई। घटना में चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 16 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है यही वजह है कि हादसा तेज रफ्तार और ओवरटैक करने के दौरान हो रही है।
ताजा मामला पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पहुंच पथ पर बांका एक्साइज विभाग के बोलेरो और पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई। घटना के बाद चालक पिकअप वैन लेकर मौके से फरार हो गए। जबकि एक्साइज विभाग के बोलेरो का अगली हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना में एक्साइज विभाग में प्राइवेट ड्राइवर के रूप में कार्यरत रोशन कुमार (28) को गंभीर चोटे आई है। जिनको इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना शनिवार की अहले सुबह का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दालकोला से शराब के स्क्रिप्ट टैंकर का एस्कॉर्ट कर वापस भागलपुर होकर बांका लौट रहे थे। तभी भागलपुर के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप वेन ने जोरदार टक्कर मार दी।
बोलेरो के ड्राइवर रोशन कुमार ने बताया कि वह एस्कॉर्ट कर वापस लौट रहे थे तभी घना कोहरा होने के वजह से कुछ दिख नहीं रहा था तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि बोलेरो पर सवार दो अन्य लोग सकुशल बच गए जबकि ड्राइवर को सर में चोट आई है।
घटना की जानकारी बांका एक्साइज विभाग को दे दी गई है ड्राइवर रोशन ने कहा कि एक्साइज विभाग के सुपरिंटेंडेंट कुछ ही देर में आ जाएंगे बोलेरो में पुलिस का लोगो लगा हुआ है। हमारे समाचार लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को पुलिस विक्रमशिला पहुंच पथ से नही हटाया है। ना ही पुलिस को घटना के संबंध में कोई जानकारी है इस्माइलपुर पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।।