भागलपुर में कोरोना को लेकर नहीं है कोई पुख्ता इंतजाम, नए वैरिएंट को लेकर व्यवस्था ठप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोरोना की तीसरी लहर के संकेत भागलपुर जिले में भी मिल चुकी है। जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा शहर के दोनों अस्पतालों में जो व्यवस्थाएं अब तक हो जानी थी उसमें सिर्फ हवा हवाई ही चल रही है। सदर अस्पताल की बात करें तो अब तक ना वहां ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो पाया न ही कोरोना मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाए जाने थे, उसका हैंडोवर नही हो पाय है।

सदर अस्पताल में जब कोरोना को लेकर व्यवस्था के बारे में वहां के प्रभारी डॉ राजू से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी अभी मैंने पदभार संभाला ही है। जहां तक मेरी जानकारी है प्लांट बन कर पूरी तरह से तैयार है वार्ड में पाइप लाइन का कार्य चल रहा है। इसके अलावा जो कोरोना डेडीकेटेड वार्ड बनाए जाने थे, उसका हैंडोवर कंपनी द्वारा अब तक हमें नहीं किया गया है। कुछ दिनों में कंपनी हमें हैंड ओवर कर देगी। तो हमलोग पिछली बार के जैसे इस बार भी पूरी तरह से कोरोनावायरस तैयार हो जाएंगे। पिछली बार 70 बेडो़ की व्यवस्था थी इस बार 100 बेडों की व्यवस्था कराई जाएगी।

आईसीयू पहले से ठीक हुआ , अस्पताल में 450 बेड पर ऑक्सीजन सुविधा पहले थी । अब 550 बेड पर यह है शिशु वार्ड में ऑक्सीजन पाइपलाइन लगी है , लेकिन मैनपावर की कमी है।जिला स्वास्थ्य प्रशासन तीसरी लहर को लेकर सचेत हो चुका है। यहां दो प्लांट के अलावा एक रीफीलिंग प्लांट भी  लगाऐ गए हैं,जिसमें एक राज्य सरकार का, दूसरा केंद्र द्वारा प्रदत्त है। वहीं अस्पताल परिसर में लिंडे द्वारा लिक्विड गैस बनाने के लिए मशीन लगाया गया है अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि इसने अभी सिर्फ गैस सिलेंडर का इंस्टॉलेशन किया है इसका आधा सामान नहीं आया है।

रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article