NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सोमवार को बिहार सरकार द्वारा कृषि विभाग किसान हित समूह एवं खाद्य सुरक्षा समूह को लेकर लगातार चौथे दिन भी क्षमता वर्धन एवं कौशल विकास कार्यक्रम 2021-22 के तहत प्रशिक्षण भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के तहत किसान हित समूह का एक दल बनाया गया एवं खाद्य सुरक्षा समूह का दूसरा दल बनाया गया।
यह दल विशेष प्रशिक्षण पाकर किसानों के हित में एवं खाद्य सुरक्षा को लेकर विशेष सहयोग करेंगे साथ ही साथ किसानों की आमदनी कैसे बढ़े इस पर भी विशेष बल देंगे। इस कार्यक्रम के तहत समान विचारधारा एवं समान संसाधन के तहत किसानों को विशेष सुविधा मुहैया कराने को लेकर प्रशिक्षण रखा गया। इस कार्यक्रम में प्रत्येक प्रखंड से 60 प्रतिभागी ने भाग लिया ,क्षमता वर्धन समूह में एक अध्यक्ष, एक सचिव और एक कोषाध्यक्ष के साथ-साथ दो किसानों को भी जोड़ा गया है।
जिससे व्यवसाय लेखा-जोखा सबों के सामने रहे और इस कार्यक्रम का उद्देश्य व आय की वृद्धि को लेकर, खेती से आमदनी बढ़ाने को लेकर विशेष क्षमता वर्धन यह सभी पदाधिकारी करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रभात सिंह के अलावे प्रशिक्षक व प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थी सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह, भागलपुर