भागलपुर में खनन विभाग का कारनामा दशकों पहले मर चुके लोगों पर अवैध बालू खनन का आरोप लगा करवा दिया एफआईआर।

Patna Desk

 

 

बिहार में पुलिस के नए नए कारनामे तो आपने जरूर सुने होंगे लेकिन अब यहाँ खनन विभाग का नया कारनामा सामने आया जहां खनन विभाग ने बगैर जांच के कुछ लोगों पर एफआईआर करवाई और पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर दी। दरअसल भागलपुर खनन विभाग ने नवगछिया के तीनटंगा में सफेद बालू के अवैध खनन के आरोप में तीन ऐसे लोगों पर एफआईआर कर दिया जिनकी वर्षों पहले ही मौत हो चुकी है उनमें एक महिला भी शामिल है। यहीं नहीं पुलिस अभी उसकी गिरफ्तारी के लिए उन्हें ढूंढ भी रही है। बीते सात अगस्त को गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनटंगा जहाज घाट पर सफेद बालू के अवैध खनन व भण्डारिकरण का मामला सामने आया।

खनन विभाग ने नवगछिया के गोपालपुर निवासी श्रीकांत पांडे, कामेश्वर पांडे, बिपिन बिहारी और हविराजी कुमारी पर मामला दर्ज कराया है जबकि जिन जिन लोगों पर मामला दर्ज हुआ उसमे से एक बिपिन बिहारी जीवित है वहीं हविराजी कुमारी की मौत 1975, श्रीकांत पांडे की मौत 1977 तो कामेश्वर पांडे की मौत 2020 में ही हो चुकी है। खनन विभाग के इंस्पेक्टर मुनि महेश सिंह के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कराया गया था। मामले मे उन मृतकों के परिजनों ने नाराजगी जताई है। एसपी सुशांत सरोज ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी। मरे हुए लोगों पर चार्जशीट नहीं होता है खनन विभाग को जाँच करना चाहिए था। पुलिस मामले की जाँच करेगी।

Share This Article