News PR Live
आवाज जनता की

बिहार में गुलाब का असर: बाढ़ में तीन दिन से लगातार बारिश, बाजीतपुर झील में तब्दील, घरों में पानी घुसने के कारण लोग बेहाल

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बाढ़ में बीते 3 रोज से हो रही लगातार बारिश के कारण नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 का बाजीतपुर मोहल्ला झील में तब्दील हो गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पानी का समुचित निकासी नहीं होने के कारण यहां के लोगों को घर से निकलने में भी काफी परेशानी हो रही है। मोहल्ले में एक तरफ बरसात का पानी और दूसरी तरफ नाले का पानी दोनों मिल जाने के कारण लोग बाहर नहीं निकल पा रहे। इतना ही नहीं कई लोगों के तो घरों में भी पानी घुस गया है।

ग्रामीणों की शिकायत है कि नगर परिषद द्वारा अभी तक इस मुहल्ले से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा। वहीं वार्ड के बाद पार्षद भी लोगों की इस समस्या का निदान के लिए कोई ठोस पहल नहीं उठा रहे। लोगों का कहना है कि इस मोहल्ले के बाएं तरफ वार्ड 26 और तीन नंबर दोनों पार्षद द्वारा जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। लगातार बारिश से सड़क पर भी जलजमाव हो गया, जिससे उस तरफ से आने जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

- Sponsored -

- Sponsored -

बता दें कि इस सड़क के दोनों किनारे कई नर्सिंग होम और कोचिंग संस्थान हैं। नर्सिंग होम और कोचिंग में जाने के लिए मात्र एक यही रास्ता रहने के कारण मरीजों और छात्र छात्राओं को इस गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है। जिससे आम जनता काफी परेशान है लेकिन नगर परिषद के अधिकारी का ध्यान जल निकासी की ओर अभी तक नहीं गया है।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.