भागलपुर में डेंगू मरीजों की संख्या में बेतहासा वृद्धि हो रही है ,21 दिनों के अंदर डेंगू पीड़ितों की संख्या 137 के पार हो गई है जहां तीन की मौत भी हो गई इसको लेकर नगर निगम काफी सकते में आ गई है और चार रोस्टर बनाकर सफाई कर्मियों को फागिंग मशीन और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रही है ताकि डेंगू से बचाव किया जा सके वही मे और डॉक्टर वसुंधरा लाल खुद इसकी मॉनेटरीग कर रही है वहीं मेयर ने शहर वासियों से अपील की है कि अपने आसपास साफ सफाई रखें इसमें नगर निगम भी सहयोग करेगी साथसाथ ही उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को बाहर फुल कपड़े पहन कर ही भेजें आसपास पानी को जमने ना दें और जब भी सोए तो मच्छरदानी लगाकर सोए तभी डेंगू से बचाव किया जा सकता है।