भागलपुर में नकली बिजली का तार बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार, कई बंडल नकली तार बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर नौगाछिया में एंकर की नकली तार बेच रहे दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एंकर कंपनी के फिल्ड ऑफिसर कोलकत्ता बड़ा बाजार निवासी विशाल मंडल ने बताया कि बहुत दिनों से नवगछिया स्टेशन रोड स्थित न्यू जय बाबा विश्वकर्मा इलैक्ट्रोनिक दुकान में नकली एकंर कंपनी का तार बेच रहे थे।

जब उन लोगों ने जांच किया तो कई बंडल नकली तार बरामद हुआ। इसकी सूचना नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को दी गई। एसपी के सूचना पर नवगछिया थाना की पुलिस ने दुकानदार ललन कुमार को हिरासत में लिया। एंकर कंपनी का 80 बंडल नकल तार बरामद किया गया। बताया गया कि एंकर कंपनी का नकली तार साढ़े तीन सौ रूपये में मिल जाता हैं।

वह साढ़ आढ़ सौ रूपये में बेचा जाता हैं। वहीं एंकर कंपनी का तार नो सौ रूपये में आता हैं। एक हजार से उपर बेच सकते हैं। घर में नकली तार से वायरिंग करने पर शार्ट सर्किट से घर में आग लगने का खतरा बना रहता हैं। विशाल मंडल के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article