NEWSPR DESK- मुंगेर से भाया भागलपुर मिर्जाचौकी तक 5788 करोड़ की लागत से बन रहे फोरलेन के निर्माण कार्य मे तेजी देखी जा रही है। 125 किलोमीटर फोरलेन का 100 किलोमीटर का हिस्सा भागलपुर में है।
चार पैकेज में दो कंपनियां मोंटे कार्लो और एप्को मगध एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी निर्माण कार्य कर रही है। फोरलेन के निर्माण में सबसे बड़ी समस्या भूमि अधिग्रहण और भुगतान को लेकर थी।
जिलाधिकारी सुब्रत सेन के मुताबिक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। रैयतों को 500 करोड़ से अधिक भुगतान की जा चुकी है। डेढ़ साल में सड़क पूरी तरह से बनकर तैयार होगा।
इसके बन जाने से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिले भर में कई हिस्सों में मजदूर 24 घण्टे काम कर रहे हैं। वहीं बायपास के समीप कलवर्ट, नाले और सड़क के निर्माण में तेजी देखी जा रही है ।