NEWSPR डेस्क। भागलपुर बिहार में पुलिस की गिरफ्त से अपराधियों के भागने की घटना लगातार सामने आती है। उसके बावजूद भी पुलिस वाले संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं पुलिस की लापरवाही की एक तस्वीर शहर के कचहरी चौक के स्थित एक होटल में देखने को मिली। जहां पीरपैंती से गिरफ्तार आरोपी आनंद कुमार साह को थाने के चौकीदार के द्वारा कोर्ट में पेशी के पहले होटल में बैठा कर मछली भात खिलाया जा रहा है।
आरोपी को भाई से मारपीट के आरोप में पुलिस के द्वारा कल ही गिरफ्तार किया गया था और आज जेल भेजने से पहले कोर्ट में पेशी से पहले पीरपैंती थाना के चौकीदार रंजीत पासवान के द्वारा कानून को ताक पर रखकर होटल में भी बैठा कर आरोपी को खाना खिलाया जा रहा है। कानून के अनुसार पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी को होटल में बैठकर खिलाने का निर्देश नहीं है।
उसके बावजूद पुलिस वाले इसे होटल में बैठा कर खिला रहे हैं। सवाल उठता है कि अगर खाने में कोई जहर मिला दे और कैदी की मौत हो जाए तो इसका जिम्मेदार आखिर होगा कौन। कैदी को चाहे तो थाने के हाजत या फिर जेल में खाना देने का प्रावधान है। उसके बावजूद नियम को ताक पर रखकर अक्सर इस तरह की तस्वीर सामने आती है। अब देखने वाली बात है कि वरीय पुलिस पदाधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर