NEWSPR डेस्क। भागलपुर में आज राष्ट्रीय जनता दल बिहार की ओर से स्टेशन चौक पर यूरिया खाद की कालाबाजारी होने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सभा का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि जब किसानों का खेती के समय यूरिया का दाम प्रति बोरा 266 से बढ़कर ₹380 प्रति बोरा कालाबाजारी से मिलता है। किसान दिनभर खाद के लिए परेशान रहते हैं। यूरिया खाद की कालाबाजारी में जिला कृषि पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर व्यवसाई एवं ग्रामीण दुकानदार मोटी रकम कमाई करने में मस्त हैं अन्नदाता किसान पस्त है।
हिमांशु ने कहा कि जहां एक तरफ किसान बाहर सुखार एवं बेमौसम फसल क्षति ग्रस्त से तबाह है। वहीं बिहार सरकार द्वारा किसानों के लिए दिए गए अनुदान हवा हवाई रह गया। जिससे किसानों के बीच काफी आक्रोश है बिहार के किसानों की स्थिति देश के दूसरे हिस्से की किसानों से अधिक खराब है। किसानों का प्रति व्यक्ति आय पंजाब और दूसरे राज्यों के किसानों के मुकाबले केवल एक चौथाई है।
इस कार्यक्रम में रंजीत यादव, हर्षवर्धन कुमार, अंजीत कुमार, मोहम्मद पप्पू अली ,बृजेश कुमार, अरुण चौधरी, गोलू कुमार सुमन कुमार सुमन ,अमोद कुमार, गौतम कुमार ,प्रीतम यादव, सिंटू कुमार, आदि राष्ट्रीय जनता दल के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय जनता दल बिहार ने दी।
रिपोर्ट :-श्यामानंद सिंह, भागलपुर