भागलपुर में अपराध पर लगाम लगाने और यातायात को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर सुंदरवती महिला महाविद्यालय के आसपास सभी दुकानों एवं राह चलते लोगों को पुलिस प्रशासन रोकते टोकते नजर आई साथ ही राह चलते मोटरसाइकिल चालक या यत्र तत्र घूमते लोगों से भी कागजात और परिचय पत्र ढूंढते नजर आई वहीं दूसरी ओर एक दिन पहले डिक्शन मोड पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध रूप से टोटो चलाने वाले टोटो चालकों के विरुद्ध सधन अभियान चलाया गया मौके से अवैध रूप से 28 टोटो का परिचालन करते हुए उन्हें जप्त किया गया, अभियान में पिछले दिनों भागलपुर के सदर एसडीओ धनंजय कुमार ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी डीटीओ भागलपुर ट्रैफिक थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार समेत अन्य पुलिस बल भी शामिल थे, आज भारी मात्रा में पुलिस बल और पुलिस लाइन के डीसीपी संजीव कुमार भी रोको टोको अभियान में तत्परता से लगे हुए थे ,जांच के क्रम में सभी चालकों के लाइसेंस की जांच की गई जो लोग मौके पर लाइसेंस नहीं दिखा सके उनके वाहनों को जप्त कर लिया गया ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार ने बताया कि सभी वाहनों की जांच की जा रही है साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक 40 से ज्यादा वाहनों को जप्त कर 4 लाख 82 हजार रुपए जुर्माना भी वसुले गए हैं।