भागलपुर में लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा रोको टोको अभियान चलाए जाने पर मचा हड़कंप।

Patna Desk

 

भागलपुर में अपराध पर लगाम लगाने और यातायात को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर सुंदरवती महिला महाविद्यालय के आसपास सभी दुकानों एवं राह चलते लोगों को पुलिस प्रशासन रोकते टोकते नजर आई साथ ही राह चलते मोटरसाइकिल चालक या यत्र तत्र घूमते लोगों से भी कागजात और परिचय पत्र ढूंढते नजर आई वहीं दूसरी ओर एक दिन पहले डिक्शन मोड पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध रूप से टोटो चलाने वाले टोटो चालकों के विरुद्ध सधन अभियान चलाया गया मौके से अवैध रूप से 28 टोटो का परिचालन करते हुए उन्हें जप्त किया गया, अभियान में पिछले दिनों भागलपुर के सदर एसडीओ धनंजय कुमार ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी डीटीओ भागलपुर ट्रैफिक थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार समेत अन्य पुलिस बल भी शामिल थे, आज भारी मात्रा में पुलिस बल और पुलिस लाइन के डीसीपी संजीव कुमार भी रोको टोको अभियान में तत्परता से लगे हुए थे ,जांच के क्रम में सभी चालकों के लाइसेंस की जांच की गई जो लोग मौके पर लाइसेंस नहीं दिखा सके उनके वाहनों को जप्त कर लिया गया ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार ने बताया कि सभी वाहनों की जांच की जा रही है साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक 40 से ज्यादा वाहनों को जप्त कर 4 लाख 82 हजार रुपए जुर्माना भी वसुले गए हैं।

Share This Article