भागलपुर में व्यक्ति ने लोन नहीं चुकाया तो बैंकवालों ने कर दिया घर सील, करेंगे संपत्ति निलाम, लोन लेकर व्यक्ति फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर नाथनगर के चंपानगर बंगाली टोला से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बैंक कर्मचारियों ने बैंक का लोन ना चुकाने के एवज में मकान को सील कर दिया है। जानाकारी के मुताबिक नाथनगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया ने कार्रवाई करते हुए बंगाली टोला में एक घर को जब्त किया है।

वहीं नाथनगर के बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर अमीत कुमार ने बताया कि चंपानगर बंगाली टोला के निवासी राजीव लोचन शर्मा ने 2017 में गोड्डा में ट्रैक्टर शो रूम खोलने को लेकर प्रोपटी मॉर्गेज में एसएमई लॉन एक करोड़ 20 लाख रुपये लिए थे और दो साल तक ग्राहक राजीव लोचन शर्मा ने इंस्टॉलमेंट दिया था उसके बाद से नहीं दिया। बैंक ने कई बार उसको नोटिस दिया और सम्पर्क किया लेकिन किसी तरह का रिस्पॉन्स नहीं दिया गया।

जिसको लेकर बैंक ने जमीन को 13(4) सरफेसी एक्ट के तहत डीएम का परिमशन लेकर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करके राजीव लोचन शर्मा का 6 कट्ठा जमीन वाले घर को जब्त कर लिया। जिसको लेकर बैंक के द्वरा करवाई के दौरान वीडियो ग्राफी भी कराई गई। वहीं बैंक ऑफ इंडिया के ऑथराइज ऑफिसर भागलपुर के सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि 2017 में राजीव लोचन शर्मा ने बैंक से लॉन लिया था। जिसके बाद दो साल तक इंस्टॉलमेंट अच्छा दिया उसके बाद से घर मे ताला मारकर फरार है।

उसकी काफी खोजबीन बैंक किया लेकिन सही पता नही चला और नोटीस पर नोटिस दिया गया। जिसका कोई जबाब नही दिया जिसको लेकर बैंक 6 कट्टा जमीन वाला घर को जब्त कर उसे नीलामी किया जाएगा। जिसका बैंक जमीन का कीमत 75 लाख रुपए रखे है वहीं इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक आंचलिक कार्यालय भागलपुर के विनायक प्रताप और रिकवरी एजेंट और मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्या के पुलिस बल मौजूद रहे ।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article