भागलपुर में शराब तस्करों पर शिकंजा, ऑटो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने गोपनीय सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई में एक ऑटो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। इसके साथ ही तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा डीएसपी के निर्देश पर तस्करी में प्रयुक्त उक्त ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है।

डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार ने बताया कि बायपास टीओपी के ठीक सामने उनके नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जिसे लेकर उन्हें वहां से एक ऑटो में भारी मात्रा में शराब होने की सूचना मिली। वहीं सूचना पर कार्रवाई करते हुए ऑटो से 375 एमएल का इंप्रेरियल ब्लू ब्रांड का 161 बोतल यानी कि कुल 60.375 लीटर शराब बरामद किया।

डीएसपी डॉ गौरव कुमार की मानें तो बरामद शराब तस्करों द्वारा झारखण्ड के गोड्डा से लाया जा रहा था और इसकी डिलेवरी भागलपुर के परबत्ती में होनी थी। डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने कहा कि पुलिस ने इस दौरान शराब तस्करी के आरोप में ऑटो चालक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नयाटोला परबत्ती निवासी सियाराम पासवान के पुत्र दीपाली कुमार, बैकुंठ मंडल के पुत्र सहदेव कुमार और पुतुल दास के पुत्र बीरू दास को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article