NEWSPR डेस्क। भागलपुर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर 15 से 18 साल के किशोरों और किशोरियों के बीच कोरोना का टीका लगवाने का कार्य शुरू कर दिया है। ऐसे में विभिन्न संस्थान विभिन्न जगहों पर छात्र छात्राओं को कोविड टीकाकरण को लेकर जागरूक कर रहे हैं।
हालांकि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज भागलपुर के सदर अस्पताल का निरीक्षण करते वक्त मीडिया को जानकारी दिया कि विभिन्न जगहों पर कोविड का केंद्र बनाया गया है। जहां पर 15 से 18 वर्ष के बच्चे बच्चियां कोविड-19 टीका ले सकेंगे। बता दें कि ढनढनिया स्कूल में कोविड- 19 का टीकाकरण को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह था।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर