भागलपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर के कार्यालय से सटे अति विशिष्ट अतिथि कक्ष में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है, देखते ही देखते पूरे भागलपुर स्टेशन परिसर में अफरा तफरी का माहौल जमाना हो गया , सभी पैसेंजर को स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया गया है ताकि किसी तरह की दुर्घटना ना हो, वही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आकर आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रही है, गौरतलब हो कि वीआईपी लॉज पूर्णरूपेण जलकर खाक हो गया है उसमें लगे सभी सोफा एसी पंखा जलकर खाक हो गए हैं ,आग व धूआँ इतनी है कि लोगों को अंदर जाना मुश्किल हो रहा है। इस घटना को लेकर अभी रेलवे के कोई भी पदाधिकारी साफ तौर पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं , वही रेलवे के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह आग तकरीबन 12:30 लगी है और 1 घंटे के मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां आकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है तत्काल सभी गाड़ियों का परिचालन कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया है और भागलपुर स्टेशन परिसर से सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया है ताकि किसी तरह की अनहोनी ना घटित हो।