भागलपुर वासियों के लिए युवा समाजसेवी विजय यादव करवा रहे ये काम, निजी कोष से करा रहे बोरिंग का निर्माण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर नगर निगम लोगों के बीच पानी आपूर्ति कराने में बिलकुल फेल हो गई है। वहीं बढ़ती तपिश से दिन-प्रतिदिन जलस्तर गिर रहा है। इससे पानी की समस्या गहराती जा रही है। भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 50 में सैकड़ों ऐसे परिवार हैं, जो की पानी की समस्या झेल रहे थे।

वहीं युवा समाजसेवी विजय यादव ने आज नारियल फोड़ कर अपने निजी कोष से बोरिंग निर्माण की नीव रखी। युवा समाजसेवी विजय यादव ने कहा कि वार्ड 50 में सैकड़ों घरों के लोगों को अब आसानी से पानी मिलेगा। लोगों को अब अपने घरों से दूर पानी लाने नही जाना पड़ेगा। बता दें कि वार्ड संख्या 50 में जल संकट से जूझ रहे लोगों को अब पानी की समस्या से नही जूझना पड़ेगा।

बोरिंग बनने से स्थानीय परिवार ने हर्ष जताया है। वहीं लोगों ने कहा की लगभग आधा-एक किलोमीटर की दूरी से पानी लाने को मजबूर हैं लेकिन आज युवा समाजसेवी विजय यादव ने हम लोगों की समस्या को देखते हुए पानी की व्यवस्था की। वहीं लोगों ने उन्हें दिल से धन्यवाद भी दिया।

रिपोर्टर-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article