भागलपुर विश्वविधालय मुख्य गेट के सामने कुलपति के खिलाफ एबीवीपी का धरना प्रदर्शन, छात्र बोले- कुलपति भ्रष्ट और निकम्मा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के मुख्य गेट के सामने प्रभारी कुलपति के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति पर कई गंभीर आरोप लगाया।

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक संजय कुमार झा ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति भ्रष्ट और निकम्मे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है।

छात्र मूल प्रमाण पत्र के लिए लगातार दौड़ लगा रही है। बाबजूद छात्रों को मूल प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिल पा रही है। वहीं कॉपी खरीद बिक्री के नाम पर मगध की तरह ही बड़े पैमाने पर विश्वविद्यालय में घोटाला हुआ है। दीक्षांत समारोह के नाम पर लाखों रुपए की वसूली कर ली गई है लेकिन दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हो पाया है। बीएड कॉलेज और डिग्री कॉलेज के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद् लगातार धरना प्रदर्शन कर प्रभारी कुलपति को चेतावनी देते हुए राज्यपाल सह कुलाधिपति से ऐसे भ्रष्ट कुलपति पर कार्रवाई करने की मांग करती है।

रिपोर्ट-शयामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article