NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी शहादत दिवस के अवसर पर त्रिमूर्ति चौक से पटेल प्रतिमा तक एकता मार्च का आयोजन किया गया। आयोजन सरदार पटेल स्मारक समिति के द्वारा किया गया। एकता मार्च में सभी संगठन के कार्यकर्ताओं सहित डॉक्टर, शहर के समाजसेवियों और नगर विधायक अजीत शर्मा ने एकता मार्च में हिस्सा लिया। वही सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सरदार पटेल के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया वही उनकी जीवनी पर चर्चा की गई।