भागलपुर स्टेशन में करंट लगने से सफाई कर्मी की मौत के बाद मुआवजे को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

Patna Desk

 

भागलपुर स्टेशन के यार्ड में करंट लगने से सरमसपुर निवासी भरतकेश सिंह (30) की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम करा कर शव को रेलवे स्टेशन के यार्ड परिसर में रखकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मुहवाजे एवं पेंशन की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचे। हंगामा को देख पुलिस भड़क गई और आक्रोशित लोगों के साथ धक्कामुखी भी किया गया। बता दे कि मृतक निजी एजेंसी के अधीन सफाई कर्मचारी था। बुधवार दोपहर को हुई इस घटना के बाद से रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। गुरुवार को अन्य साथी कर्मचारी एवं सैकड़ो की संख्या में मृतक के परिजन शव लेकर यार्ड में पहुंचे।

जहां पर जमकर प्रदर्शन किया और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान रेलवे प्रशासन पत्रकारों से भी उलझ गए। परिजनों के साथ धक्कामुखी किया। बता दे की परिजनों का मांग है कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। कार्य करवा रहे एजेंसी मुहवाजे के तौर पर उसे मदद करें। और जब तक न्यू टैक्स जट एजेंसी रेलवे में रहेंगे तब तक मृतक के परिवार वालों को पेंशन दे। हालांकि घटना की जानकारी के बाद रेलवे के पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से समझा बूझकर शांत कराया गया। बता दे की कोचिंग यार्ड में सफाई का जिम्मा दिल्ली की न्यू टैक्स जट नाम की एजेंसी के पास है। उसे 4 साल के एग्रीमेंट पर रखा गया था। उसकी जॉइनिंग 31 जनवरी 2022 थी। पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन की ओर से उसे पहचान पत्र भी जारी किया गया था। जिसमें उसकी ड्यूटी मैकेनिकल डिपार्टमेंट में लगाई गई थी। करीज एंड बेगान डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया था की करंट लगने से उसकी मौत हुई है। परिजनों का आरोप यह भी है की घटना के वक्त अधिकारियों ने मृतक को अस्पताल तक भी नहीं पहुंचाया। पिछले पांच सालों से मृतक रेलवे स्टेशन में कोच में सफाई का काम कर रहा था। घटना के बाद से ही कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है। इधर, घटना के बाद मृतक के पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।।

Share This Article