भाजपा और जदयू कभी भी एक नहीं हो सकते -सैयद शाहनवाज हुसैन।

Patna Desk

 

भागलपुर जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता चला जा रहा है वैसे ही राजनीतिक सर गर्मी तेज होती चली जा रही है हर पार्टी अपने-अपने दल को मजबूत करने के लिए कई हथकंडे अपना रही है चाहे वह भारतीय जनता पार्टी हो कांग्रेस हो जादू हो राजद हो या फिर अन्य कोई पार्टी सभी अपना दाव आजमाने से बाज नहीं आ रहे, इसी बाबत आज सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी एक बड़ी बात मीडिया के सामने रख दी है जिस राजनीतिक सर गर्मी और तेज हो गई है, अपने भागलपुर दौरे के दूसरे दिन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने , भाजपा और जदयू की बढ़ रही नजदीकियों के कयास को विराम लगाते हुए कहा है कि अब भाजपा और जदयू कभी एक नहीं हो सकते हैं, शाहनवाज हुसैन ने इस दौरान जदयू राजद इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा , साथ ही साथ उन्होंने शराबबंदी कानून पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं।

Share This Article