भाजपा के जिला मंत्री को दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी थी गोली, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लगाया आरोप।

Patna Desk

 

बिहार के रोहतास में बेखौफ अपराधियों ने डालमियानगर इलाके के गंगौली गांव में भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला मंत्री की दिनदहाड़े आटा मिल में घुसकर विगत 7 दिसम्बर गोली मार दी थी ऐसे में आनन फ़ानन में उन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में एडमिट कराया गया था जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने का हवाला देकर बनारस रेफर कर दिया था जहां बनारस में इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई।

इधर मृतक भाजपा नेता का शव आज जैसे ही गंगोली गांव में पहुंचा परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव दहल उठा मृतक के पत्नी व बच्चे दहाड़ मार मार कर रोने लगे वही ग्रामीणों के भी आंसू थम नहीं रहे थे वही भाजपा नेता की मौत की खबर सुन डेहरी के पूर्व विधायक इंजीनियर सतनारायण यादव भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तथा परिजनों को संतावना दी ।

पूर्व विधायक ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है बिहार में आए दिन क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन शासन और प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नही होती है वहीं उन्होंने मृतक भाजपा नेता के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की ।

वही प्रखंड भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे ने कहा कि बिहार में अपराधियों का तांडव मचा हुआ है भाजपा नेताओं को लगातार टारगेट कर हत्या की जा रही है लेकिन नीतीश-तेजस्वी की सरकार सिर्फ और सिर्फ तमाशा बना रही है।

बताते चलें कि मृतक भाजपा नेता प्रेमचंद कुमार पिछले 20 वर्षों से राजनीति में सक्रिय थे घटना के दिन वह अपने आटा चक्की में बैठे थे तब 5 से 6 की संख्या में अज्ञात अपराधी मिल में घुसकर उन्हें दिनदहाड़े गोली मार दी बताया जाता है कि घटना के दिन घर के पास एक शादी समारोह था जिसमें डीजे बज रहा था इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया गया। वहीं मृतक के दो पुत्र हैं।

हालांकि पुलिस ने मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली है लेकिन अभी भी अपराधियों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके हैं।

Share This Article