भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओं पर पटना में हुई पुलिसिया कार्यवाई पर लोजपा आर खुलकर सरकार के विरोध मे खड़ी हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश सिंह ने पार्टी कार्यालय में तारापुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा की पार्टी पूरे बिहार में इस कार्यवाई की निंदा करती है और सरकार को आगाह करती है कि ऐसे कारनामे से बचे। बिहार भी बंगाल की राह पर बढ़ रहा है। तारापुर शहीदों की धरती है। यहां से हम आवाज उठाते है की गुंडागर्दी बंद करो, नही तो क्रांतिकारी आवाज बुलंद हुआ तो पूरा पटना ध्वस्त हो जायेगा।
मुंगेर के तारापुर में स्थित लोजपा रामविलास कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में आपातकाल से भी ज्यादा बर्बरता बढ़ गई है। शिक्षक को पीटा गया, छात्र को पीटा गया, सही मांग को लेकर राज्यपाल के पास मार्च में जा रहे भाजपा के लोगो को बर्बरतापूर्वक पीटा गया। नेताओ को चुनचुनकर टारगेट किया गया। तारापुर के लाल सम्राट चौधरी को भी निशाना बनाने का असफल प्रयास हुआ, उनको बदनाम करने की साजिश हुई। नीतीश कुमार जनविश्वास खो चुके हैं , लाठी गोली के बल पर सत्ता चलाना चाहते हैं, जनता जग चुकी है बिहार की सत्ता में चंद दिनों के मेहमान है।
पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सर्वेश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार चिराग मॉडल से तो लड़ नही पा रहे अब सम्राट मॉडल से पंगा ले लिया। आगामी चुनाव में नीतीश कुमार की राजनीति समाप्त हो जाएगी। शिक्षक और छात्र को पिटवाने के बाद सम्राट चौधरी पर पुलिसिया डंडा सरकार को तारापुर में भारी पड़ जाएगी। यहां की जनता कतई बर्दाश्त नही करेगी। बिहार में अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लोकतंत्र की हत्या हो रही है।