भाजपा के वरिष्ठ नेता नवोदय स्कूल में कराएंगे सोनू का दाखिला, बच्चे से मिलने केंद्र से पहुंचे बिहार, मिठाई और अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर नालंदा पहुंचे। इस दौरान हिलसा परवलपुर में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कम समय में चर्चित होने वाले 11 साल के बच्चे सोनू कुमार के गांव नीमाकौल पहुंचे। जहां सांसद मोदी ने सोनू कुमार परिजनों से मुलाकात की और सोनू कुमार को मिठाई और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सोनू कुमार को नवोदय स्कूल में नामांकन कराने का भरोसा दिया। इसके साथ-साथ शिक्षा से जुड़े हर संभव सहायता देने की भी बात कही। हर महीने 3000 सहायता देने की भी बात कही। सीएम नीतीश कुमार को बदहाल शिक्षा और शराबबंदी का आईना दिखाने वाले छात्रों सोनू कुमार ने कहा कि उसकी बात तेज प्रताप और चिराग पासवान से भी हुई है। तेज प्रताप ने अभी से ही सोनू कुमार को आईएएस बनने के बाद उनके लिए काम करने का ऑफर भी दिया है।

सोनू कुमार ने कहा कि तेज प्रताप ने भविष्य में मुख्यमंत्री बनने के बाद सोनू कुमार को अपने अंडर में काम करने का ऑफर भी दिया है।इस पर छात्र सोनू ने कहा हमारा रूल्स एंड रेगुलेशन अलग है। रातो रात स्टार बनने के सवालों पर सोनू कुमार ने कहा कि जब तक हमारा नामांकन किसी अच्छे से शिक्षण संस्थान में नहीं हो जाता तब तक मैं स्टार नहीं हूं।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article